चित्तौड़गढ़। जिले की भादसोड़ा पुलिस ने एक ट्रक में हरे कले की आड़ में 70 किलो अफीम डोडाचूरा की तस्करी करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। मामले में पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया हैं। राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के निर्देशानुसार व पुलिस उप–अधीक्षक वृत भदेसर धर्माराम गीला के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुये मंगलवार को मन रविन्द्र सैन उ.नि. थानाधिकारी थाना भादसोड़ा मय जाब्ता के द्वारा एक ट्रक से 70 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक नंबर आर जे 27 जी डी 4722 जो मंगलवाड़ की तरफ से तेज गति से चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा था जिस पर थानाधिकारी थाना भादसोड़ा को उक्त ट्रक संदिग्ध लगने पर रूकवाने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक द्वारा ट्रक की गति बढ़ाते हुये भागने का प्रयास किया जिस पर नाकाबंदी के जाब्ते द्वारा ब्रेरिकेट की सहायता से ट्रक को रूकवाया व ट्रक चालक शलेन्द्र सिंह पिता उदय सिह राजपूत उम्र 27 साल निवासी जुझपुरा थाना कानोड़ जिला उदयपुर के घबराहट से लगा। ट्रक में कोई संदिग्ध मादक पदार्थ है जिस से ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में चार प्लास्टिक के कट्टों में कले की आड़ में अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिसको नियमानुसार जब्त कर मुल्जिम शलेन्द्र सिंह पिता उदय सिह राजपूत उम्र 27 साल निवासी जुझपुरा थाना कानोड़ जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान रमेश कविया थानाधिकारी थाना मंगलवाड़ द्वारा किया जा रहा है।
कार्यवाही टीम सदस्य में रविन्द्र सैन उ.नि. थानाधिकारी, नारायण लाल एचसी नंबर 1453, कैलाश कानि नंबर 1287, रतनलाल कानि नंबर 1515, सुशील कानि नंबर 1588, नगजीराम चालक कानि नंबर 1459 आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ