पुलिस को देकर कर घर की छत पर चढ़कर भागा, कार में मिला अफीम डोडाचूरा, मामला दर्ज


चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना बेगूं द्वारा 47 किलो 660 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा सहित एक अल्टो कार जप्त की हैं।
एसपी राजन दुष्यंत के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ज्ञानप्रकाश नवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा, रतनाराम देवासी पुलिस उपअधीक्षक वृत बेगूं के सुपरविजन
में 11 जुलाई को भानसिह कानि नं. 205 बीट क्षैत्र में जांच परिवाद व तामिले करवा रहा था कि गांव रायता में पहुंचा। वहां तिराहे पर एक घर के आगे अल्टो कार के-10 जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 09 सीसी 3511 खड़ी हो एक व्यक्ति पास में खड़ा था। उक्त व्यक्ति कानि श्रीभान सिंह को बावर्दी देखकर भागकर डरकर घर में घुस गया जिस पर उक्त व्यक्ति का पीछा किया मगर उक्त व्यक्ति घर की छत पर चढ़कर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात कानि श्रीभानसिंह ने अल्टो कार को देखा तो कार लोक की हुई थी तथा उसमें तीन प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे
जिनमें अवैध अफिम डोडाचूरा भरा हुआ था। उक्त सूचना से शिवलाल पु.नि. को अवगत कराया जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना हो गांव रायता पहुंचकर उक्त भागे हुए व्यक्ति की तलाश की तथा अल्टो कार के अंदर देखा तो अल्टो कार में तीन प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। जिनको जाप्ता पुलिस की मदद से बाहर निकाला। तीनों कट्टों में अवैध अफिम डोडाचूरा भरा हुआ था। उक्त तीनों प्लास्टिक के कट्टों का वजन किया तो कुल 47 किलो 660 ग्राम बारदान सहित अवैध अफिम डोडाचूरा होना
पाया गया। भागा हुआ व्यक्ति के घर में घुसने के संबंध में उक्त मकान
की जानकारी प्राप्त की तो मकान मालिक पूपेश उर्फ भूपेश पिता छीतर धाकड़ निवासी रायता थाना बेगू का होना ज्ञात आया। अल्टो कार की
तलाशी ली गई तो डेस्कबोर्ड व सीटकवर की चैन से एक मोबाईल सैमसेंग
कम्पनी का मॉडल जी 7818 / डी. एस. तथा  महेश कुमार पिता हीरा लाल धाकड़ के नाम की एक चैक बुक एच. डी. एफ. सी. बैंक की तथा एक आयकर
विभाग स्थायी लेखा संख्या कार्ड व एक एच.डी.एफ.सी. बैक का प्लेटिनम कार्ड तथा एक अल्टो कार का इंश्योरेंस बिल तथा एक प्लास्टिक की थैली में गारमेन्टस का बिल मिला। अल्टो कार के-10 रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 09 सीसी 3511 व अवैध अफिम डोडा चुरा कुल 47 किलो 660 ग्राम व तलाशी के दौरान मिले आर्टिकल्स को जरिये फर्द जप्त किया जाकर
अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद जुर्म धारा 8 / 15,8 / 25 एनडीपीएस एक्ट में
प्रकरण पंजीबद कर अल्टो कार तथा जप्तशुदा दस्तावेजों के आधार पर मुल्जिमान की तलाश व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम में शिवलाल मीणा पु.नि., देवीलाल स. उ.नि., महेन्द्र सिह हैड कानि, श्रीभानसिह कानि, बेनीगोपाल कानि, बाबुलाल कानि, सीताराम कानि आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ