मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 31 जुलाई तक मांगे विद्यार्थियों से आवेदन


 
◆प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंगों में मिलेगा दाखिला

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेषनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कोचिंग करने के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथित 31 जुलाई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम हो या माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ