जिला जाट समाज संस्था की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ


चित्तौड़गढ़। जिला जाट समाज संस्था चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी व विभिन्न ब्लाॅक की कार्यकारिणीयों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
संस्था के कार्यालय जाट छात्रावास, सैंती से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी शिवनारायण जाट एवं सहनिर्वाचन अधिकारी गोवर्धनलाल जाट ने बताया कि जिला जाट समाज संस्था के विभिन्न 12 ब्लाॅक के अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव 31 जुलाई तक सम्पन्न होंगे तथा जिला कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष का चुनाव 15 अगस्त तक सम्पन्न कराया जायेगा। निर्वाचन के लिए विभिन्न ब्लाॅक में ब्लाॅक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। निर्वाचन के पश्चात् नई कार्यकारिणी द्वारा आगामी सितम्बर माह में तेजा दशमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ