चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए तीन अवैध देशी पिस्टल मय नौ जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी राजन दुष्यन्त द्वारा जिले हाजा में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र सांदू व वृताधिकारी गंगरार सीताराम के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर एस.एच.ओ. गणपत सिंह उ.नि. हैड कानि. विक्रम सिहं नम्बर 1237,
कानि. रोशन लाल नम्बर 241, कानि. नन्दकिशोर नम्बर 1340 कानि. नारायण नम्बर 1416 की टीम द्वारा के मुखबिर की सुचना पर पालका तिराहा हाईवे रोड से आसु उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पिता गुलाब सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी नाथी का खेडा थाना गगरार के कब्जे से एक
देशी कटटा (पिस्टल नुमा) मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया। इसी प्रकार अन्य टीम प्रकाश चन्द्र स.उ.नि., कानि. हरप्रीत सिहं नम्बर 632, कानि. रामनिवास नम्बर 1669 द्वारा मुखबीर की सूचना पर विजयपुर तिराहे से रतन पिता भैरूलाल मीणा उम्र 19 साल निवासी शिवपुरा थाना
पारसोली के कब्जे से 02 देशी कटटा (पिस्टल नुमा) मय 06 जिन्दा कारतुस कब्जे से बरामद किये दोनों अभियुक्तगणो के विरूध अलग-अलग प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है। दोनों अभियुक्तगणों को ईमरोज न्यायालय में पेश किया गया।
0 टिप्पणियाँ