लहसुन की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी, पांच गिरफ्तार, पिकअप व बलोरों ज़ब्त



चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में लहसुन की आड़ में  अफीम डोडाचूरा परिवहन करते पकड़ा हैं। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
जिले में चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तहत कैलाश चन्द सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चित्तौड़गढ़ व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में तुलसीराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा मय जाप्ता के द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर नीमच चित्तौड़गढ़ हाइवे रोड़ थाने के सामने सरहद अहीरपुरा पर नाकाबंदी की गई। नीमच की तरफ से आई एक बोलेरो टी.यू.वी. कार बिना नम्बरी को पुलिस ने रोका जाकर पूछताछ कर रही रहे थे कि इसी दौरान नीमच की तरफ से एक बोलेरो पिकअप नम्बर आर. जे. 27 जी. डी. 0218 आयी जो पुलिस के द्वारा रुकवाई हुई बोलेरो टी.यू.वी.
चालक व साथियों को देखकर पिकअप चालक के द्वारा पिकअप को नाकाबंदी प्वांईट से पहले रोक कर वापस घुमाने का प्रयास किया। जिसको रोका जाकर नाम पता पूछा तो बोलेरो टी.यूवी चालक ने अपना नाम
कानसिंह पिता ईश्वर सिंह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी गोवलिया थाना भिनाय जिला अजमेर व खलासी साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश पिता ओम प्रकाश तिवाडी उम्र 24 साल निवासी भाटखेडी थाना मनासा नीमच व चालक सीट के पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार पिता रतनलाल गायरी उम्र 23 साल निवासी भाटखेडी थाना मनासा नीमच होना बताया। बोलेरो पिकअप में बैठे चालक ने अपना नाम विजय पिता देवीलाल पारासर उम्र 24 साल निवासी बामणिया कला थाना रेलमगरा राजसमंद व खलासी साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभय शर्मा पिता शंकरलाल शर्मा उम्र 22 साल निवासी नासरदा हाल अहिंसा सर्कल भीलवाडा थाना सुभाष नगर भीलवाडा होना बताया। जिस पर उक्त वाहनों की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पिकअप में लहसुन के कट्टों के निचे छिपाये हुये 10 काले व सफेद कट्टे मिले जिनको कब्जे पुलिस लिया जाकर देखा तो उनमें अवैध अफीम डोडाचूरा भरा होना पाया गया। उक्त कट्टो में भरे अवैध अफीम डोडा चूरा का तोल किया तो कुल 02 क्विंटल 11.700 किलोग्राम (211.700 किलोग्राम) बारादान सहित हुआ। अवैध अफीम डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त बोलेरो टी.यू.वी. कार व बोलेरो पिकअप को जब्त किया जाकर अभियुक्तगण को
गिरफ्तार किया गया। जब्त अवैध अफीम डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली टीम में तुलसीराम थानाधिकारी, सुन्दर पाल हैड कानि., प्रमोद कुमार कानि., नरेश कुमार कानि., हरविन्दर सिंह कानि., जीवन लाल कानिस्टेबल, देवीलाल चालक कानिस्टेबल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ