चित्तौड़गढ़, (सलमान)। रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफे तैयार करवाए हैं। ये लिफाफे समस्त डाकघरों में दस रुपये प्रति लिफाफा (बिना डाक शुल्क के) की दर से बिक्री हेतु उपलब्ध है।
अधीक्षक डॉकघर चित्तौड़गढ़ ने बताया कि वाटर प्रूफ व कटने फटने की आशंका नहीं है। इस विशेषता के कारण इसके माध्यम से प्रेषित राखी सुरक्षित रूप से प्राप्तकर्ता को प्राप्त होती हैं।
विशेष काउंटर की व्यवस्था
विशेष राखी लिफाफों की बिक्री हेतु चित्तौड़गढ़ मुख्य डाकघर में विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई है तथा रेल डाक सेवा कार्यालय स्तर पर भी इनकी विशेष छटाई एवं विशेष प्रेषण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए निकटतम डाकघर में संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ