भदेसर, (शैलेन्द्र जैन)। भदेसर उपखण्ड क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से एक बकरी व एक भैंस की मौत सहित एक व्यक्ति मामूली घायल हुआ हैं। जानकारी के अनुसार भदेसर क्षेत्र के नेडिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बकरी और एक भैंस की मौत हो गई। भैंस के मरने से पशु पालक पप्पू सिंह पुत्र गोपाल सिंह व बकरी की मौत से लाल सिंह पुत्र दूल्हे सिंह को आर्थिक नुकसान हुआ हैं। यह जानकारी नेडिया निवासी समाजसेवी नारायण सिंह ने दी।
0 टिप्पणियाँ