पश्चिमी क्षेत्रिय अंतर सैनिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता

   
चित्तौड़गढ़। पश्चिमी क्षेत्रिय अंतर सैनिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 4 से 9 जुलाई को सैनिक स्कूल चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित हुई। इसमें सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), सैनिक स्कूल झुंझुनू (राजस्थान), सैनिक स्कूल बालाचडी (गुजरात), सैनिक स्कूल सातारा (महाराष्ट्र), सैनिक स्कूल चंद्रपुर (महाराष्ट्र) एवं सैनिक स्कूल झांसी (उत्तर प्रदेश) की 6 टीमों ने भाग लिया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम अध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह, हवलदार चंदन मंगेश (पीटीआई) एवं हवलदार प्रमोद के नेतृत्व में सैनिक स्कूल चंद्रपुर पहुंची। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल सातारा 48 अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ 46 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।  
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल सीनियर, फुटबॉल जूनियर सहित कुल 5 खेलों का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम प्रथम स्थान पर रही, बास्केटबॉल और, फुटबॉल जूनियर मे दूसरे स्थान पर रही। खेलकूद के साथ-साथ अंग्रेजी, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की प्रथम स्थान पर रही टीम अंतर क्षेत्रिय सैनिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेगी। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम के स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य कैप्टन (आईएन) जेपी चिपलूनकर, उपप्राचार्य विंग  कमांडर पुष्पा ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने बधाई दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ