निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम फाचर अहिरान निवासी सुरेश मेघवाल पिता शंभुलाल मेघवाल का जोधपुर फुटबॉल एकेडमी में चयन हुआ। जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी ने बताया कि न्यू यूनिटी क्लब फाचर अहिरान के फुटबॉल खिलाड़ी ग्राम के होनहार बालक सुरेश मेघवाल का चयन जोधपुर फुटबॉल एकेडमी में एक वर्ष के लिए हुआ है जिसमें एजुकेशन सहित रहने खाने आदि सभी की सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। बालक के चयन से फुटबॉल प्रेमियों, ग्राम वासियों, क्लब वालों आदि में खुशी की लहर है साथ ही बालक को जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पुरण आंजना ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि गांव गांव से खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना लगातार प्रयासरत है। अपने प्रयासों में कैबिनेट मंत्री आंजना ने उदय खेल महोत्सव का विशाल एवं ऐतिहासिक आयोजन किया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला था। एक गरीब परिवार से बालक का एकेडमी में चयन होना अपने आप में गर्व की बात है इसके चयन से छोटे छोटे गांव के निर्धन फुटबॉल खिलाडियो को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपने खेल प्रदर्शन को सुधारते हुए इस तरह की उपलब्धि पाने का प्रयास करेंगें। सुरेश मेघवाल ने मंत्री आंजना द्वारा आयोजित करवाए गए उदयखेल महोत्सव एवं जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित करवाएं गए जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भी अपना बेहतरीन खेल कोशल का प्रदर्शन किया था। जोधपुर फुटबॉल एकेडमी के वार्डन विपिन विश्नोई ने बताया की बालक सुरेश का चयन एकेडमी में 1 वर्ष के लिए हुआ है जिसमें एजुकेशन सहित रहने खाने आदि सभी की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। साथ ही अगले वर्ष फिरसे जयपुर में फुटबॉल शिविर लगेगा यदि बालक का उसमें भी चयन होता है तो वह एकेडमी में अगले वर्ष के लिए पुनः प्रवेश कर सकेगा।
0 टिप्पणियाँ