पौधरोपण कर हेल्प सोसायटी ने मनाया सावनोत्सव

निम्बाहेड़ा। सामाजिक सरोकारों से जुडी संस्था हेल्प सोसायटी द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया।
सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी ने बताया कि सावन माह के अंतर्गत सुरभि गार्डन में सदस्यों की सहभागिता से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा सावन में पहने जाने वाला लहरिया पहनकर इंद्रधनुषी आकार में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सभी ने सराहा, साथ ही गीत संगीत, घूमर नृत्य वन मिनिट गेम हॉजी सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इससे पूर्व सोसायटी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में 101 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पारितोषिक देकर पुरुस्कृत किया गया।
इस सावन महोत्सव कार्यक्रम में सोसायटी की आशा राठौड़, जया सिंघवी, संगीता बंसल, रितिका कीमती, सीमा कोचेटा, ममता काला, सीमा पारख, खुशबु आहूजा, शर्मिला लड्ढा, रेखा हिंगड़, अल्का जैन, करुणा खेरोदिया, मीनू छाजेड, रमिला जैन, ज्योति अग्रवाल, भावना जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ