बिजली के तारों में उलझी गिलहरी, तार टूटे


गंगरार, (चंद्र प्रकाश धोबी)। उपखंड मुख्यालय पर सारणेश्वर महादेव श्मशान घाट के समीप करीब रात्रि आठ बजे विद्युत लाइन में स्पार्किंग होने से बिजली के तार टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ। तार टूटने के बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे एवं बिजली लाईन की सुध ली। कर्मियों ने बताया कि बिजली के पोल पर गिलहरी के बिजली के तारों में उलझ जाने से स्पार्किंग हुई है और बिजली के तार टूट गया। जिसे विभाग ने तत्परता से सुधार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ