चित्तौड़गढ़। नाहरगढ़ गांव के समाजसेवी सत्यनारायण टांक ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जिला अस्पताल में रक्तदान करके रक्तदान अभियान की शुरुआत की। टांक ने बताया कि आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। रक्तदान करने वाले को हर जगह सम्मान मिलना चाहिए ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो। रक्तदान करने से न केवल जरूरतमंद लोगों का बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य में भी बहुत सारे फायदे होते हैं। रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बने। इस अवसर पर वार्ड पंच सुरेंद्र सिंह,श्याम लाल गाडरी, पूर्व उपसरपंच जगदीश जाट व ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ