मंत्री आंजना ने 182 दुग्ध उत्पादक किसानों को 2.75 लाख का किया लाभांश एवं पारितोषिक वितरण

निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कारूण्ड़ा में चित्तौड़गढ़ सरस दुग्ध डेयरी के अन्तर्गत संचालित कारूण्डा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की और से राजकीय आदर्श वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में 182 दुग्ध उत्पादको को 2.75 लाख का लाभांश एवं पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने की। 
नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, पूर्व सरपंच कारूण्डा गोपाल जाट, फलवा सरंपच भोपराज टांक, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, नितेश आंजना, प्रदीप मदानिया, डेयरी अध्यक्ष रामेश्वरलाल जाट, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल जाट, सचिव देवीलाल जाट, डायरेक्टर शंकरलाल जाट, रतनलाल जाट, मदन जाट, नारायण जाट, भैरूलाल जाट, डायरेक्टर प्रतिनिधि जमुनालाल बड़ोदिया, प्रकाश, हीरालाल, वंडर फैक्ट्री के अतिरिक्त महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह शक्तावत, हेमेन्द्र सिंह झाला, सहायक प्रबंधक राजेंद्र सिंह, जेके फैक्ट्री अजय उपाध्याय, एमएस सिद्धकी, माल्याखेड़ी माइस मैनेजर दिलीप धाकड़ एवं मनीष माइंस मैनेजर पियुश आमेटा विशिष्ठ अतिथि थे।
 ग्रामवासियों एवं आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री आंजना एवं मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। 
कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री आंजना ने पारितोषिक वितरण के साथ-साथ राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषक हितेषी योजनाएं जैसे दुग्ध अनुदान, पशुधन क्रय ऋण, कृषक दुर्घटना बीमा आदि के बारे में किसानो को विस्तृत जानकारी दी। दुग्ध समिति के लिए भवन बनाने हेतु जमीन एवं निर्माण कराना महिला शौचालय बनवाना का आश्वासन दिया साथी किसानों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दिए जा रहे ₹5 अनुदान के बारे में जानकारी दी व किसानों को अच्छी नस्ल के पशु पालने के निर्देश दिए साथ दुग्ध से संबंधित समस्या को लेकर हर समय सहायता करने का आश्वासन दिया वर्तमान में दुग्ध सदस्यों को दुग्ध के उचित मूल्य दिए जा रहे हैं इस बारे में भी चर्चा की गई  चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी अध्यक्ष जाट जगपुरा ने समारोह में मौजूद दुग्ध उत्पादक किसानों को डेयरी से होने वाले फायदे की जानकारी देते हुए पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही किसानों के लिए पशु खरीदने के लिए ₹300000 एक दुग्ध समिति पर अपने 10 उन सदस्यों को जिनका सर्वाधिक दूध है ₹30000 बिना ब्याज के लोन देने की बात कही गई कुट्टी मशीन योजना के तहत लोगों को अनुदान दिए जाने के बारे में बताया सदस्यों का बीमा दुर्घटना बीमा आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए और किसानों से आव्हान किया की दुग्ध उत्पादक अपने दूधों के साथ अपना नुकसान नहीं करके सहकारी समिति से जुड़े एवं सरकार के ₹5 अनुदान का एवं दुग्ध संघ द्वारा दी गई अच्छी रेटं का लाभ लेने और सरस दूध डेयरी से सभी काश्तकार जुड़े। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने सहित पशु नस्ल की जानकारी दी। डेयरी पर सदस्यों का आरोग्य बीमा, पशु स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, निःशुल्क टीकाकरण व सुरक्षा कवच बीमा आदि की जानकारी दी। 
लाभांश व पारितोषिक वितरण प्राप्त जानकारी के अनुसार कारूण्डा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड कारूण्डा ने अपने 182 सदस्यों को ₹275000 रोकड़ी एवं वंडर सीमेंट के सहयोग से 200 सदस्यों को 20 लीटर पानी की केन वितरण की। दुग्ध संघ से जुड़ी योजनाओं के तहत सदस्य विनोद रामलाल जाट को एफडीआर एवं देवीलाल सन ऑफ नारायण जाट को प्रसव उपहार योजना के तहत सदस्य को 3 लीटर घी वितरण किया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जाट, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल, सचिव देवी लाल जाट, दुग्ध डेयरी सुपरवाइजर मांगीलाल लोहार, बद्री लाल जाट, तेजपाल रेगर, नारायण जाट, संदीप चौधरी, लेहरु गिरी, रतन भारती, कालू जटिया, भंवर जाट, मांगीलाल जाट, श्री लाल जाट, जगदीश जाट, कैलाश चंद्र जाट, मोहन जाट, मनीराम जाट, नाथू लाल जाट, भंवर जाट, उमेद राम जाट, उदय राम जटिया, लालू राम जटिया, प्रभु लाल बुनकर, लेहरु लाल लोहार, जगन्नाथ लोहार, भगवान लाल बुनकर, पुखराज टाक, सरपंच बलवा सुरेश जाट, माधुरी जाट, जमुना लाल जाट, रामेश्वर जाट, अरविंद आमेटा, गिरधारीलाल जाट, उपसरपंच जगदीश जाट, पोखर जाट राजमल जाट, कालूराम जाट, रतन लाल जाट, नेहरू जाट, उदयराम भील, उदयराम, राम गोपाल, पवन लोहार, कालूराम लोहार, शांतिलाल जटिया, गोपाल जाट, किशनलाल जटिया, कैलाश अहीर संतोष गगरानी, प्रभु लाल जटिया, किशन जटिया, राम लाल जटिया, अवतार सिंह शक्तावत, नारायण सिंह शक्तावत, कालूराम वैष्णव, विनोद वैष्णव, कालूराम सेन, जगदीश सेन, रतन सेन, प्रकाश सेन, उदयलाल भील, गोकुल भील, कालू भील सहित समस्त दुग्ध उत्पादक सदस्य एवं अधिक संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डेयरी सुपरवाइजर पृथ्वीराज जाट ने किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ