मेडिकल कॉलेज का प्रथम बैच शुरू करने को लेकर चिकित्सा मंत्री से मिले जाड़ावत


चित्तौड़गढ़। मेडिकल कॉलेज के प्रथम बेच शुरू करने के संदर्भ में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा व प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गैलेरिया मुलाकात की।
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा व प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गैलेरिया से की मुलाकात मेडिकल कॉलेज का प्रथम बेच शुरू करने हेतु लेटर ऑफ परमिशन जारी किए जाने के संबंध में वार्ता की जिसमे चिकित्सा मंत्री ने प्रमुख शासन सचिव वैभव गैलेरिया को निर्देश दिए कि एनएमसी की टीम अथवा लेटर ऑफ परमिशन जारी किये जाने हेतु दिल्ली केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से व्यक्तिगत संपर्क कर प्रदेश के चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज के साथ ही गंगानगर, धौलपुर, सिरोही के संबंध में जल्द प्रथम बेच प्रारंभ किया जा सके इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए,एल.ओ.पी. जारी होने के बाद से ही प्रथम बेच शुरू हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ