चित्तौड़गढ़। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा आयेाजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को प्रातः 10 बजे जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के सभी मैच जिला क्लब द्वारा संचालित बैडमिंटन हॉल में आयोजित हुए। संगठन सचिव विनोद पानखाणिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल्स में 20 प्रतिभागियों ने पुरुष डबल्स में 9 टीमों ने एवं महिला सिंगल्स में 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रविवार को खेले गए फाइनल मैच में पुरुष डबल्स में अम्बुज सुहाग एवं विनोद पाणखाणिया की जोड़ी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर इंद्रजीत छाजेड़ एवं गोविंद सिंह चौहान रहे एवं रवि गर्ग एवं जगदीप सिरोहिया तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष सिंगल्स में रवि गर्ग प्रथम, सतीश तिवारी द्वितीय एवं अंबुज सुहाग तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला सिंगल्स में जूली स्वर्णकार प्रथम, दिव्या परिहार द्वितीय एवं गरिमा तृतीय स्थान पर रही।
विजेताओं को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने पुरस्कार से नवाजा :-
समापन समारोह में प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री ओम जी पुरोहित द्वारा पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं जिला क्लब द्वारा बैडमिंटन हॉल उपलब्ध कराए जाने तथा शिवांश बैडमिंटन अकेडमी द्वारा प्रतियोगिता संपादित कराए जाने हेतु जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा आभार व्यक्त किया गया। शिवांश बैडमिंटन अकैडमी चित्तौड़गढ़ के समन्वयक जगदीश दशोरा, मुख्य निर्णायक, अमित दशोरा निर्णायक मंडल, यशस्वी दशोरा, नमिता, अभिनव अग्रवाल, आदित्यराज चौधरी एवं प्रबंधक पद्मा दशोरा द्वारा उक्त प्रतियोगिता संपादित कराई गई।
ये रहे उपस्थित :-
समापन समारोह में एडीजे बालकृष्ण कटारा, दिनेश नागोरी, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश दशोरा, अध्यक्ष राजेश व्यास, मुंसरीम इन्द्रजीत छाजेड, विकास बैरागी, सहित सभी प्रतिभागी, न्यायिककर्मी एवं बैडमिंटन अकादमी से जुडे खिलाडी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ