बस्सी। कस्बे में मक्का व मदीना शरीफ की हज यात्रा कर लौटे हाजी सरफराज
अहमद मंसूरी, हज्जन खातुन बानो का समाजजनों व कस्बेवासियों ने जुलुस के साथ जगह-जगह स्वागत किया। प्रवक्ता अहमद हुसैन मंसूरी ने बताया कि व्यापारी मोहल्ले में हाजी सिराज अहमद, हाजी मोहम्मद रमजान, हाजी गुलाम मुस्तफा, हाजी अब्दुल मजीद, हाजी मोहम्मद हुसैन अंसारी, उप सरपंच सिराजुदीन बरकाती, मन्जुर अहमद खान पठान, अब्दुल हमीद मंसूरी, गुलाम नबी आदि ने
जुलुस की अगवानी कर मुबारकबाद दी। हज यात्रा के दौरान मक्का व मदीना शरीफ में हाजी सरफराज अहमद मसूरी ने भारत में अमन शांति आपसी सदभाव खुशहाली एवं तरक्की की दुआ मांगी। बाद में हजरत भंवर शाह दाता दरगाह शरीफ पहुंच कर फातेहा ख्वानी की गई।
0 टिप्पणियाँ