ट्रेक्टर में रखे चद्दर से बाईक सवार का गला कटने से मौत

 
चित्तौड़गढ़। बेगूं नगर में आज दोपहर को हुए दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर में रखे लोहे के चद्दर से बाइक सवार का गला कट गया, कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। बेगूं नगर के छोटा बालाजी के रामलीला मैदान में रविवार दोपहर को लोहे के चद्दर रखें ट्रैक्टर खड़ा था, इसी दौरान उधर से बाईक पर गुजर रहे कैलाश चंद्र खटीक की मोटर साईकिल ट्रेक्टर से जा भिड़ी जिससे बाईक चला रहे कैलाश चंद्र खटीक का ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे लोहे के चद्दर से गला कट गया, जिससे मौके पर बड़ी मात्रा में खून बहने लगा। बाइक के पीछे भी एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो अचानक हुए इस हादसे को देख हक्का बक्का रह गया। मौके पर उपस्थित कुछ लोग लहूलुहान बाइक सवार को उपचार के लिए मोटरसाइकिल पर ही बेगूं सीएचसी के लिए रवाना हुए लेकिन, गला कटने से गंभीर घायल हुए  लकैलाश चंद्र ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सालय पहुंचने पर कैलाश चंद्र को चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। इस आशय की सूचना पर बेगूं पुलिस ने मौके पर तथा चिकित्सालय पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ