चित्तौड़गढ़। कल सोमवार को भोई समाज की कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए चंद्रवंशी कहार भोई समाज युवा संस्थान के जिला अध्यक्ष व घोसुंङा सरपंच दिनेश भोई ने बताया कि भोई समाज की तृतीय महासंगम कावड़ यात्रा सावन महीने से द्वित्तीय सोमवार को आयोजित की जाएगी। कावड़ यात्रा शहर के पाङनपोल से प्रारंभ होकर मिठाई मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, कलेक्ट्री चौराहा होते हुए शास्त्री नगर, किर खेड़ा से भोई खेड़ा में संगम महादेव पर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। धर्म सभा में बड़ीसादड़ी गोपाल आश्रम के महंत श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य महाराज का संत आशीर्वाद प्रदान होगा। उसके पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ