जिले में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, नदी नालों में आया बरसाती पानी


चित्तौड़गढ़। जिले के कई इलाकों में आज मूसलाधार बारिश का दौर रहा। निम्बाहेड़ा, भदेसर, कपासन सहित कई इलाकों में जमकर बदरा बरसे। निम्बाहेड़ा में आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई बरसात दोपहर 3 बजे तक जारी रही। जिससे कई जगहों पर पानी भर गया। तो कुछ बरसाती नालों में भी पानी की आवक शुरू हो गई। निकुंभ, चिकारड़ा, भोपालसागर क्षेत्र में भी जमकर पानी बरसा। तेज बरसात से निम्बाहेड़ा-चिकारड़ा सड़क मार्ग स्थित भैरू घाटी वाली नदी में तेज पानी की आवक हुई। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। 
बाढ़ नियंत्रण कक्ष जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार
गम्भीरी बांध पर 88 एमएम, वागन बांध 47 एमएम, बड़गांव बांध पर 39 एमएम, 
सन्देसर 35 एमएम, भोपालसागर 21 एमएम, मातृकुंडिया 16 एमएम और चित्तौड़गढ़ 05 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ