चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर जिला स्तरीय सचिव संगोष्ठी का आयोजन प्रमोद कुमार दशोरा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा एवं जिला कमिश्नर स्काउट चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में किया गया।
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में आयोजित वी सी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना व राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 04 से 10 जनवरी 2022 तक पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी पाली में स्काउट गाइड की सहभागिता, विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन हेतु ग्रुप पंजीकरण , संख्यात्मक व गुणात्मक वृद्धि , सक्रिय व प्रभावी संचालन हेतु प्रभारियों को स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर, आदर्श स्काउट गाइड यूनिट संचालन योजना, नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब विद्यालयों की सूची, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान, नारालेखन आदि जनचेतना कार्यक्रमों की क्रियान्विती हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु जिला स्तरीय सचिव मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्रमोद कुमार दशोरा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा व जिला कमिश्नर स्काउट चित्तौड़गढ़ ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि का संचालन किया जाना अनिवार्य है। इस वर्ष 65 साल बाद राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त ब्लॉक से 4 स्काउट व 2 गाइड पेट्रोल भाग लेंगे। प्रत्येक पेट्रोल के अंदर 9 स्काउट/गाइड व 1 प्रभारी कुल 10 संभागी द्वारा सहभागिता की जानी है। जंबूरी की तैयारियों हेतु विद्यालयों का पंजीकरण कर स्काउट गाइड को पूरी तैयारी के साथ सहभागिता करनी होगी। इसके साथ ही जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में स्काउट गाइड यूनिट का पंजीकरण कराकर प्रभारियों को सितम्बर माह में बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत सहभागिता कर विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि का सक्रिय व प्रभावी संचालन करना होगा। समस्त स्थानीय संघ सचिव अपने अपने क्षेत्र में जिला मुख्यालय द्वारा तैयार कार्ययोजना की क्रियान्विती सुनिश्चित करें।
लीडर ट्रेनर इंद्र लाल आमेटा व जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स स्काउट चित्तौड़गढ़ ने स्थानीय संघ सचिव के दायित्व व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की। चतर सिंह राजपूत, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट चित्तौड़गढ़ ने प्रशिक्षण शिविरों के बारे में जानकारी प्रदान की। सत्य नारायण सोमानी ने स्काउट गाइड शिविरों के आयोजन व गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। मीटिंग में स्थानीय संघ के सचिव चन्द्र कांत शर्मा बड़ी सादड़ी, मनोज कुमार बोहरा बेंगू, शंकर लाल भाम्बी भदेसर, देवकी नन्दन वैष्णव चित्तौड़गढ़, गणेश लाल सुथार डूंगला, अरुण कुमार त्रिपाठी गंगरार, गोपाल लाल त्रिपाठी कपासन, मोहन लाल छीपा भोपाल सागर, सुनील कुमार डूंगरवाल निम्बाहेड़ा, रामेश्वर लाल अहीर राशमी, विद्याधर दशोरा रावतभाटा, गाइडर जयश्री कुमावत व रोवर युवराज तम्बोली आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ