अद्वितीया एकेडमी स्कूल में विशेष पोशाक प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। झोटवाड़ा की वृंदावन कॉलोनी में संचालित अद्वितीया एकेडमी स्कूल में विशेष पोशाक प्रतिस्पर्धा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के रंग-बिरंगी सांस्कृतिक पोशाक पहनकर प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। 
विद्यालय की मुख्य संचालिका श्रीमती मंदस्मिता सिसोदिया द्वारा बताया गया कि उक्त आयोजन में नन्हे-मुन्ने बच्चे बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित होने को तत्पर रहे। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 40 बच्चों के द्वारा विभिन्न पोशाक पहनकर मंच पर प्रदर्शन किया गया। 
जिनमें से प्रथम स्थान पर तन्मय भाटी व आव्या, द्वितीय स्थान पर सुहानी व चारु तथा तृतीय स्थान पर कनक व शिवा सोनी विजेता रहे। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को अद्वितीया अकैडमी स्कूल की निदेशक श्रीमती इंदिरा सिसोदिया के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ