अवैध बजरी परिवहन करते 03 डम्पर जब्त

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 03 डम्पर जब्त किए है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीना पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर थाने के एएसआई धुडाराम, हैड कांस्टेबल रमेश चन्द्र, कॉन्स्टेबल रोशनलाल व धर्मपाल द्वारा अवैध बजरी का परिवहन करने वाले वाहनो पर कार्यवाही करते हुए टोल नाका जोजरों का खेड़ा पर अवैध बजरी से भरे हुए 3 डंपरों को जब्त किया है। 

जब्त किए डंपरों का विवरण :-

◆ डम्पर नम्बर आरजे 09 जीडी 8137 के चालक नारायण लाल पिता भैरू भील उम्र 23 साल निवासी तरेष्ठा पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडगढ 
◆ आरजे 09 जीबी 4063 के चालक प्रभुलाल पिता रतन लाल गाडरी निवासी बूट पुलिस थाना गंगरार 
◆ आरजे 09 जीसी 0155 के चालक ने अपना नाम श्याम लाल पिता घीसू लाल गुर्जर निवासी अनुवासा पुलिस थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा का होना बताया।

डम्पर चालको से पुछताछ करने पर डम्पर चालक ने अवैध बजरी कान्या खेडी भीलवाड़ा की और से भरकर निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ की तरफ ले जाना बताया। जिस पर डम्परो को पेट्रोल पंप स्टेशन गंगरार पर सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया। अवैध बजरी से भरे हुए डम्परो की सूचना पर खनिज विभाग के कार्यदेशक द्वारा थाने पहुंच नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ