पुलिस की अफीम व डोडाचूरा के तस्करों के खिलाफ दो कार्यवाही, 4 आरोपी गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से 560 ग्राम अवैध अफीम जब्त  एवं एक अल्टो कार से 100 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा थाना प्रभारी उप निरीक्षक नारूलाल द्वारा नीमच चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड़ थाने के सामने मंगलवार रात्रि को नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आयी जिसे नाकाबंदी में लगे नारूलाल उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता द्वारा रोक कर बोलेरो पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो पिकअप के डेस बोर्ड में अवैध अफीम मिली, जिसका वजन 560 ग्राम हुआ। अवैध अफीम व पिकअप को जब्त कर मौके से आरोपी भनगो की ढाणी, भोपालगढ थाना भोपालगढ जिला जोधपुर निवासी 25 वर्षीय भोमाराम पुत्र मांगी लाल जाट व मदेरणा कॉलोनी आसोप थाना आसोप जिला जोधपुर निवासी 24 वर्षीय मंगलाराम पुत्र हुक्माराम गाडिया लौहार को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में जब्तशुदा अवैध अफीम की खरोद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। इसी प्रकार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक अल्टो कार आयी जिसे नाकाबंदी में लगे उप निरीक्षक नारूलाल व पुलिस जाप्ता द्वारा रोकने का प्रयास किया किंतु चालक द्वारा कार को वापस घुमा कार को निकाल भागने लगा, जिसे बड़ी मुश्किल रोका गया। अल्टो कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो अल्टो कार की डिग्गी में अवैध अफीम डोडा चूरा मिला, जिसका वजन 100 किलोग्राम हुआ। अवैध अफीम डोडा चूरा व कार को जब्त कर मौके से आरोपी बिलुडा थाना निठाउवा जिला डुंगरपुर निवासी 21 वर्षीय प्रवीणसिंह उर्फ चिराग पुत्र बहादुरसिंह राजपुत व करवा खास थाना आसपुर जिला डुगरपुर निवासी 22 वर्षीय लोकेन्द्रसिंह उर्फ लक्की पुत्र देवेन्द्रसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा की खरोद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। 

 कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः- 
 नारूलाल उप निरीक्षक, भैरूलाल हैड कानि., रोशनलाल कानि., नारायण लाल कानि., रणजीत कानि., राजकुमार कानि., भैरूलाल चालक कानि., देवीलाल चालक कानिस्टेबल आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ