चित्तौड़गढ़। शहीद भगत सिंह की जयंती पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिंक के लोकेशन हेड दीपक सोपोरी,संघ के महामंत्री घनश्यामसिंह राणावत, पायरो यूनिट हेड कमोद सिंह, यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष एसके मोड़, लोकेशन एचआर हेड अनुूप कुमार सीएसओ अनूप केआर, सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, पायरो एचआर हेड एसएस सोनी, डा चेतन तांबे, यूनियन पदाधिकारी रणजीतसिंह भाटी,जीएनएस चौहान, देवीलाल राठौड़, बालकिशन माली, एसएन खटीक उपस्थित थे। कैम्प में डीसी पायक, लाभचंद तिवारी,राजेंद्र कुमावत, नवीन इटोदिया, दिलीप सिंह, चंद्र सिंह, बंशीधर प्रसाद ब्लडबैंक प्रभारी डॉ रोहित धाकड़, लीलाशंकर, शहजाद, रतन,शिवसिंह,टीम जीवनदाता के धीरज धाकड़, मनोज कुमावत, राधेश्याम अहीर, मेटल यूनियन के शांतिलाल शर्मा, राजेंद्र सिंह, शंभू मेनारिया गोपाल वैष्णव, मोहन वैष्णव सहित सभी कर्मचारी मय अधिकारी वर्ग, संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर देवीलाल राठौड़ ने 48वीं बार, लाभचंद तिवारी ने 15वी बार रक्तदान किया। शिविर में 83 यूनिट रक्तदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ