चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश मालवीय ने कहा कि सहकारिता देश के आर्थिक विकास की धुरी है एवं जिला प्रशासन सहकारिता क्षेत्र के विकास में सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। ये विचार उन्होंने एनसीएम सिटी समिति की रविवार को गणगौर गार्डन चित्तौड़गढ़ में आयोजित 47 वी वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में विकास सदस्यों की जागरूकता से ही संभव है इसलिए सदस्य स्वयं सहकारिता के सामान्य नियमों की पालना कठोरतापूर्वक करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनसीएम सिटी अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बाजार व सभागार विकास के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए सदस्यो को आगाह किया कि सदस्य अतिक्रमण कर समिति के नियमों को नहीं तोड़े अन्यथा समिति उनको सदस्यता से अलग करने या आवंटित दुकान का कब्जा वापस लेने की कार्यवाही मजबूरन करनी पड़ेगी। हम राजस्थान के इस बाजार को सहकारी क्षेत्र का आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करना चाहते हैं । कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अमानत अली, समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद काबरा, अर्बन बैंक निदेशक वृद्धि चंद कोठारी, हेमंत शर्मा सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे । पार्षद अमानत अली ने कहा कि नगर परिषद द्वारा बाजार में नाला निर्माण, सड़क निर्माण,नियमित सफाई नाला सफाई आदि में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी । बैठक में मंत्री सोहनलाल तनवानी ने गत वर्ष की बैठक कार्यवाही का अनुमोदन कराया वही कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी ने अंकक्षित लेखों और बजट का अनुमोदन कराया । आमसभा में सदस्य राधेश्याम टैलर,रमेश चंद्र टेलर, मोहम्मद यूसुफ मंसूरी, राज चंद्र चौधरी, अशोक सेन, राकेश पुगलिया,हगामी लाल भड़कतीया, जानकीलाल भंडारी, लक्ष्मण भोजवानी, खलील मोहम्मद ,प्रसून शर्मा सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव देकर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ अध्यक्ष सेठिया सहित संचालक मंडल सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटोड़,संचालक प्रकाश पटवारी, ऋषभ डांगी, पुष्पा सुहालका,विमला नाहेटा,कैलाश देवड़ा राजेश पोखरना नारायण जागेटिया मुबारिक हुसैन आदि ने अतिथियों का शाल उपर्णा से स्वागत किया।संचालन ऋषभ डांगी ने किया आभार मंत्री सोहन लाल तनवानी ने व्यक्त किया। अंत में पूर्व मंत्री स्वर्गीय चांद मल मारु सहित अन्य दिवंगत सदस्य बंधुओ को दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धाजली दी।
समिति 10% लाभांश देगी सदस्यों को
अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए सदस्यों को 10% लाभांश देने का प्रस्ताव रखा जिसका सदन द्वारा सर्व समिति से अनुमोदन किया गया। विभागिय स्वीकृति के पश्चात विगत 3 वर्षों का लाभांश एक साथ वितरित किया जाएगा। समिति के सदस्य आगामी 7 अक्टूबर को होने वाली चित्तौड़गढ़ समिट ऑन कॉपरेटिव एंड बैंकिंग में भी सहभागिता निभाएंगे।समिति के निदेशक नरेश कुमार भड़कत्या के सेती ग्राम सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी संचालकों का शाल उपर्ण से अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ