चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों द्वारा उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-11 टुर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चित्तौड़गढ़ पहुँचने पर संघ पदाधिकारी द्वारा स्वागत, अभिनंदन किया गया।
चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार 25 व 26 सितंबर को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में ओपन व बालिका वर्ग मे राज्य के विभिन्न जिलों चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, दौसा, अलवर, सीकर और अजमेर से कुल 113 लड़के और लड़कियों ने भाग लिया, जिसमे 86 लडको के कुल 7 राउंड मैच स्वीस सिस्टम से 30़30 मिनट से हुए। जिसमें जिले के अरनव कुमार 7 मे से 4 लेकर 33 वें स्थान, हर्षवर्धन मेनारिया 7 में से 4 अंक लेकर 43 वे ,अनुज सोनी 7 मे से 3 अंक लेकर 62 ,परम जोशी 7 मे से 2 अंक लेकर 73 वे स्थान पर रहकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी प्रकार लडकियों मे 27 जनो ने भाग लिया जिनके कुल 6 राउंड मैच स्वीस सिस्टम से 30़30 मिनट से हुए, जिसमें यशस्विनी भट्टाचार्य 6 में से 3 अंक लेकर 14 स्थान, वैभवी मेडतवाल 6 मे से 2 अंक लेकर 21 वे स्थान, मायरा शर्मा 6 मे से 2 अंक लेकर 23 वे स्थान और रिद्धि शर्मा 6 मे से 1 अंक लेकर 26 वे स्थान पर रही। जिन्हें उदयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा पुरस्कार शुरू प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के साथ टीम मैनेजर डॉ. लीना भट्टाचार्य, प्रशिक्षक आशुतोष कुमार के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भुतड़ा, संरक्षक कृष्ण चन्द्र स्वर्णकार, सचिव निलेश बल्दवा, पीयूष काबरा, चंदन जैन, आशीष पुरोहित, डॉ.सुशील मेहता, मनोज कुमार वशिष्ठ, लीला आगाल, जया तोषनीवाल, भावना शर्मा, श्वेता मण्डोवरा, नदीम शेख, गोविंद कुमार चाँवला, राजेन्द्रसिंह, चेतन गौड़, विष्णु शंकर कुमावत, अली असगर बोहरा, शाकिर शेख, रुपेश स्वर्णकार, प्रहलाद डाड, शुभम बल्दवा, नीरज लढ्ढा, लक्ष्मी नारायण शर्मा किशन लाल सालवी, कार्तिक बल्दवा, रितिक गुरनानी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा शतरंज की नन्हे शातिरो की टीम का स्वागत, अभिनंदन किया गया।
0 टिप्पणियाँ