चित्तौड़गढ़। शहर के रविराज सिंह राठौड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शो से प्रेरित होकर प्रथम बार 2007 में जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया। उसके बाद उन्हें रक्तदान करने से मानव सेवा करने का जो सुकून मिला इससे इतने प्रभावित हुए कि अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके है। रविराज सिंह राठौड़ ने बताया कि युवाओं में रक्त क्रांति लाने लिए 26 जनवरी, 15 अगस्त, शहीद भगत सिंह जयंती पर हाफ मैराथन दौड़ कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते है तथा रक्तदान का महत्व समझाते हैं और रक्त की उपयोगिता बताकर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करके रक्त क्रांति के कारवां को आगे बढ़ा रहे हैं। राठौड़ अब तक देश के विभिन्न शहरों में जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़,ब्यावर दिल्ली अजमेर में रक्तदान के लिए हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं ओर 300 से अधिक लोग इनकी प्रेरणा से रक्तदान करके लोगों की जिन्दगी बचा चुके है। इनके इस सराहनीय कार्य के लिए विश्व रक्तदान दिवस पर रक्त कोष फाउंडेशन ने भी राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी इनको सम्मानित कर चुके हैं और देश के विभिन्न शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन करके लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित भी कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ