चित्तौड़गढ़। जिले में खुली नवीन 16 इंदिरा रसोई चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं सभापति संदीप शर्मा ने इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया।
राज्य सरकार द्वारा कोई भूखा ना रहे के संकल्प को साकार करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में 16 नवीन रसोइयों का शुभारंभ किया गया। चित्तौड़गढ़ में मुख्य समारोह किला रोड स्थित सामुदायिक भवन में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सभापति संदीप शर्मा एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा जोधपुर में मुख्य समारोह से 512 नवीन इंद्रियों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। चित्तौड़गढ़ में खोली गई 6 नवीन इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किला रोड स्थित सामुदायिक भवन में बनाई गई इंदिरा रसोई से की गई। किला रोड के अतिरिक्त नगर परिषद द्वारा शहर में रेलवे स्टेशन, पन्नाधाय बस स्टैंड, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, शहर स्थित मुख्य सब्जी मंडी के प्रथम तल एवं रीको इंडस्ट्री एरिया चंदेरिया में इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी जहां कोई भी व्यक्ति मात्र ₹8 देकर सम्मान पूर्वक भोजन ग्रहण कर सकता है तथा कोई भी समाज सेवी एवं दान दाता इन रसोइयों में अपनी ओर से एक समय या दोनों समय का भोजन प्रायोजित करवा सकते हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद द्वारा किला रोड पर खोली गई इंदिरा रसोई को लेकर कहा कि चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक इतिहास को देखते हुए दुर्ग पर आने वाले समस्त पर्यटकों को न्यूनतम दर पर शुद्ध भोजन उपलब्ध हो सकेगा यह एक सराहनीय कदम है इसके लिए नगर परिषद प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ शहर में पूर्व में बस स्टैंड जिला चिकित्सालय एवं चंदेरिया में संचालित की जा रही इंदिरा रसोइयों में अब तक 4 लाख 11 हजार 705 थाली का वितरण हो चुका है। इन रसोइयों को संचालित करने वाली मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान के सेवा समर्पण प्रेम उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा इस संस्था की संचालिका को मुख्य समारोह जोधपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वर्चुअल उद्घाटन के पश्चात संचालिका से उनके संस्थान की जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर उपसभापति कैलाश पवार पार्षद बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौहान राम गोपाल लोहार, रणजीत लोठ नवीन तंवर अमानत अली टिंकू धमानी मोहम्मद युसूफ अशोक वैष्णव कमल गुर्जर देवराज साहू सुमित मीणा शैलेंद्र सिंह अनिल भडकतिया राजेश सोनी संदीप सिंह गोपी खटीक नरेश धाकड़ अनिल सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ