निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेला-2022 के लिए शनिवार को खबर लिखे जाने तक 600 से अधिक दुकानों का आवंटन हो चुका है। दुकान आवंटन समिति के संयोजक रविप्रकाश सोनी ने बताया कि फैंसी, मनिहारी, चाट, फ़ास्ट फूड, इंडियन चाइनीज, जूस-आईसक्रीम, होजरी, कपड़ा, वूलन, दरी, चददर आदि की अभी तक 600 से अधिक दुकानों का आवंटन हो चुका है। समिति सदस्य आज़ाद देवी नागोरी ने बताया कि कपड़ा मार्केट की दुकानों की नीलामी कार्यक्रम जारी रहेगा। 6 प्रदर्शनियों के लिए भी दुकानों का आवंटन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ