चित्तौड़गढ़। सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर चामटीखेड़ा चित्तौड़गढ़ में नवरात्रि के अवसर पर 26 सितंबर से 4अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 से 9.30 बजे तक होने वाले सामूहिक सुंदरकांड पाठ की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद लढ़ा ने बताया कि मंदिर में माताजी के 51 शक्तिपीठों के दर्शन हेतु प्रदर्शनी लगाई गयी हैं। राम दरबार सजाया गया है। संरक्षक लक्ष्मी नारायण डाड के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ होंगे जिसमें पुरुषों के साथ साथ महिलाएं व बच्चे भी नवरात्रि महोत्सव के भाग लेंगे। पुजारी हीरालाल वैष्णव द्वारा प्रतिदिन महाआरती की व्यवस्था की गई हैं। रणवीर सिंह राठौड, बालमुकुन्द सोमानी, प्रदीप शर्मा, रणछोड़ दास काबरा, शिवनारायण डाड, उमा शर्मा, अमित सोमानी, कमल खटोड़, जानकीलाल सोनी आदि तैयारियों में जुटे है।
0 टिप्पणियाँ