पत्रकार वार्ता में मीरा रंगमच के संयोजक मनोज पारख ने बताया कि मीरा रंगमच पर मेलार्थियों के मनोरंजन हेतु 10 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां आयोजित होंगी।सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 सितंबर सोमवार को स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति हेतु 415200/–में,27 सितंबर मंगलवार को निंबाहेड़ा राइजिंग स्टार नाइट द्वारा रंगारंग कार्यक्रम 153000/–में, 28 सितंबर बुधवार को निशा आहूजा–द बॉलीवुड एंड निंद, चितौड़गढ़ मय बॉलीवुड सिंगर पूजा ठाकरे, डिआइडी फेम डांसर धनंजय जोशी,575000/–में,29 सितंबर गुरुवार को आशीष दईया,मैट्रिक्स एंटरटेनमेट,रतलाम,टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह,सिंगर अंकिता मिश्रा एवं आशीष मराठा,अनामिका–मनीष, कोमेडियन दीपक नीमा को 590000/–में,30सितंबर शुक्रवार को प्रीति गौड़ –एम मानसी जी इवेंट एंड डांस एकेडमी,मुंबई ,सिंगर अजय हुड्डा को 1100000/–में,1अक्टूबर शनिवार को सतीश शर्मा,गंगापुर सिटी –अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 1146000/– में,2अक्टूबर रविवार को देवेंद्र सिंह –मार्वेल एंजिल्स,मुंबई बॉलीवुड सिंगर सम्राट सरकार एवं खुशी ठाकुर को 1375000/–में,3अक्टूबर सोमवार को धर्मेंद्र दईया–एन डी इवेंट्स आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी,इंदौर, फेमस बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ,सिंगर जेडी मेंहदी,दिव्यांस शर्मा को 1225000/–में,4अक्टूबर मंगलवार को देवेंद्र सिंह –मार्चिंग एंजल्स मुंबई बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर, कोमेडियन राजीव मल्होत्रा,जेपी डांस ग्रुप को 14 लाख 45 हजार रुपए में, 5अक्टूबर बुधवार को हिमांशु झा–नाइट किंग म्यूजिकल ग्रुप,जोधपुर को 511000 रूपये की मेहनताना राशि में तय किया गया है।मीरा रंगमच के सदस्य जावेद खान ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रंगारंग कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे।उन्होंने समस्त मीडियाकर्मियों को समस्त मीरा रंगमच कार्यक्रमों में आमंत्रित किया।पालिका के अधिशाषी अधिकारी व मेला अधिकारी सौरभ कुमार ज़िन्दल ने समस्त पत्रकारों को मेले के सफल आयोजन हेतु चल रही है तैयारियों की विस्तार से जानकारीयाँ प्रदान की।
इस अवसर पर मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने व सफल बनाने हेतु बनाई गई मेला समितियों के संयोजकों ने अपने-अपने कार्यो की जानकारीयाँ प्रदान की।प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक खेमराज मेघवाल ने मेले के प्रचार प्रसार के बारे में बताया।अतिथि स्वागत समिति के संयोजक प्रदीप पोरवाल ने मीरा रंगमच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित अतिथियों के स्वागत-सत्कार के बारे में जानकारी दी। विद्युत व्यवस्था समिति के संयोजक मोहम्मद कुरैशी ने मेला स्थल व मेले के समस्त मार्गो पर की जाने वाली विद्युत व्यवस्था की जानकारी दी।रामलीला आयोजन व रावण दहन-आतिशबाजी व्यवस्था के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने समस्त तैयारियों के बारे में बताया।खेलकूद आयोजन समिति के संयोजक भानुप्रताप सिंह ने मेले के दौरान आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी।वाहन पार्किंग व्यवस्था के संयोजक खेमराज कुमावत ने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी।पत्रकार वार्ता में मेला कमेटी के सलीम अब्बासी,शबाना खान,शमशु कमर, राजेश सांड, नितेश लोट, राधकिशन गवारिया, रुचि बाहेती, नीलोफर मेव, मुफीद खान, तबस्सुम शाह, फिरदौस बी, ओम बाहेती सहित नगर के इलोक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारगण,जनप्रतिनिधिगण व पालिका के अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ