नेफकब की आमसभा 21 को दिल्ली में, अर्बन बैंक अध्यक्ष डा. सेठिया लेंगे भाग


चित्तौड़गढ़। नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन बैंक्स (नेफकब) की  46 वो आमसभा  21 सितंबर को नई दिल्ली में एनसीयूआइ ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे आयोजित की जायेगी। प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी के अनुसार आमसभा में चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन डा आई एम सेठिया भी भाग लेंगे। मुख्य कार्यकारी योगेश शर्मा के अनुसार आमसभा में वर्ष 2023-24 की गतिविधियों की कार्ययोजना बनाने के साथ ही अंकेशित लेखों का अनुमोदन आदि कार्य संपादित किए जा सकेंगे।आमसभा में देश भर के सदस्य बैंक भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ