रेसा पी शैक्षिक सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक


चित्तौड़गढ़। आगामी 23 एवं 24 सितंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारी बैठक यहाँ जिला मुख्यालय स्थित राउमावि सैंथी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद कुमार दीक्षित ने करते हुए प्रांतीय संगठन द्वारा की जाने वाली विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
संगठन के प्रवक्ता अमृत लाल चंगेरिया ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन की पूर्व तैयारी  में कार्य विभाजन पर चर्चा की गई।
संगठन के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आसावरा प्रधानाचार्य ड. गोविंदराम शर्मा ने समस्त तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्मेलन के एजेंडे पर बिंदुवार चर्चा की एवं समस्त तैयारियों के संबंध में जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए दायित्व निर्धारण किया। इस अवसर पर संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मूल सिंह चौहान, भदेसर ब्लक अध्यक्ष शंभूदयाल जायसवाल, चित्तौड़गढ़ ब्लक अध्यक्ष रेणु सोमानी, कोषाध्यक्ष श्यामलाल लुहाडिया,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शंभू लाल सोमानी, संयुक्त मंत्री सत्यनारायण औझा, दिलीप कुमार जैन,  कनक जैन महिला मंत्री विनोद कुमारी राठी आदि वक्ताओं ने सम्मेलन की तैयारी पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिले की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री भगवान लाल सुथार ने करते हुए संगठनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं संजय कोदली ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ