चित्तौड़गढ़। एनसीएम सिटी सहकारी समिति के संचालक मंडल की बैठक समिति अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें आगामी आमसभा 25 सितंबर को गणगौर वाटिका में आयोजित करने सहित आय-व्यय का विवरण, वार्षिक प्रतिवेदन अनुमोदन सहित अन्य आमसभा तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय किए गए। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटोड़, मंत्री सोहन लाल सोनवानी, निदेशक पुष्पा देवी सुहालका एवं विमला नाहटा, ऋषभ डांगी , प्रकाश पटवारी, कैलाश देवड़ा, मुबारक हुसैन नीलगर, राजेश पोखरना एवं नारायण जागेटिया के सानिध्य में संपन्न इस बैठक में अतिक्रमी सदस्यो की विशेष चर्चा कर उनकी सदस्यता निरस्त करने की कार्यवाही करने का निर्णय किया। बैठक में आमसभा के मद्देनजर बाजार विकास, सभागार विकास एवं सुखाड़िया जल मंदिर संचालन पर भी चर्चा की गई।बैठक में संचालक मंडल सदस्य द्वारा डॉ सेठिया का बैंक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर माल्यार्पण कर सम्मान भी किया गया। अंत में मंत्री सोहन लाल तनवानी के आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ