कूंथना विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह व विदाई समारोह संपन्न

 सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूंथना में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूथना में शुक्रवार को अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यार्थियों को 90% से अधिक अंक लाने का लक्ष्य लेकर मेहनत करनी चाहिए। विद्यालय स्टाफ एवं पूरा शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्पित है विद्यार्थियों के लिए विद्या अध्ययन के लिए कई प्रकार की सामग्रियां उपलब्ध है मेहनत कर के बालक अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। कूंथना विद्यालय के 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को मेरी ओर से 1100 रुपए पारितोषिक प्रदान किया जाएगा यह विचार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी भदेसर ने कहे। इस अवसर पर सांवलियाजी के प्रिंसिपल दिनेश कुमार एवं वाइस प्रिंसिपल भग्गा लाल ने विद्यार्थियों को ऊंचा लक्ष्य रखने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान लोहाना प्रिंसिपल भंवरलाल को भी सेवानिवृत्ति पर अग्रिम बधाई दी गई। इस दौरान कूंथना के पूर्व सरपंच पृथ्वीराज जाट, वाइस प्रिंसिपल भगवान लाल बैरवा, राजेश त्रिपाठी, अब्बास मोहम्मद, विद्यालय के भामाशाह नाना लाल जैन आदि ने अपने विचार रख बालकों को शुभकामनाएं दी। पीईईओ महावीर प्रसाद तुनवाल ने कविता के माध्यम से अतिथियों का सम्मान एवं बालकों को भावभीनी विदाई दी। पत्रकार सुरेश आचार्य ने स्वरचित कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के बाद ढोल नगाडे बजा कर उत्साह के साथ भामाशाहों के द्वारा लगाई गई स्मार्ट टीवी का लोकार्पण किया गया। विद्यालय में स्मार्ट टीवी अंत्योदय फाउंडेशन मुंम्बई के माध्यम से नवाब मोहम्मद भाई बोहरा की और से 15 हजार रुपए, सुरेश कुमार चंडालिया की ओर से 11 हजार रुपए, महेन्द्र कुमार मेहता अंत्योदय फाउंडेशन मुंम्बई के सहयोग से 11हजार रु प्रदान किये गये। स्मार्ट टी वी की सुरक्षा के लिए बाक्स बनाने के लिए 5 हजार जगदीश सोनी ने प्रदान करने की घोषणा की। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद तूनवाल ने सभी भामाशाहों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर हजारी लाल जाट, शंकर लाल जाट, मोहन लाल, सीमा नाहर, मोहन लाल डगवाल, विद्यालय की पूर्व छात्रा गायत्री खंडेलवाल, अभिभावक, दिव्यांग ब्लाक प्रभारी रामरतन जाट, अध्यापक, विद्यालय सहायक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक गौरी शंकर गर्ग ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ