भैंसरोडगढ़, (पवन मेहरा)। जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने ग्राम पंचायत राजपुरा शबरी माता आश्रम पहुंचकर चारदीवारी का किया लोकार्पण। पंचायत समिति पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच कुशाल बारेशा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रमुख व पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ शबरी माता आश्रम पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधि विधान से शबरी माता की पूजा अर्चना कर चारदीवारी कार्य पूरा होने पर फिता काटकर लोकार्पण किया। जिला प्रमुख व पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में विकास कार्य में कमी नहीं आने दी हैं। जिला परिषद मद से यह चारदीवारी कार्य पूरा करवाया है। जल्दी ही और की गई घोषणा का कार्य भी पूरा करवाए जाएंगे। इस अवसर पर मौजूद भील समाज के लोगों ने जिला प्रमुख व पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ को साफा बंधवाकर व मुंह मीठा कराकर किया स्वागत। इस दौरान भैसरोडगढ़ पंचायत समिति प्रधान आरती बारेशा, जिला परिषद सदस्य अमर सिंह हाडा, अभिषेक जैन, प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच कुशाल बारेशा, जावदा मंडल अध्यक्ष पहलाद धाकड़, उप प्रधान रघुनाथ भील, राजपुरा सरपंच कमलेश, देवी लाल धाकड़, रणजीत जाट, कन्हैयालाल जैन, फोरूलाल गुर्जर, बगदीराम भील, सुरज गुर्जर, महेंद्र सैन, कमलेश जाट, आयुष जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ