चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश के सभी आम-जन के लिए वरदान साबित हो रही हैं। जिले में अभी तक 34 हजार से अधिक लोगों ने योजना के तहत अपना निःशुल्क इलाज कराया हेै। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया की किशन करेरी, डूंगला निवासी 4 वर्षीय गजराज सिंह पूत्र मोहन सिंह जन्म से ही दोनों कानो से बहरापन था एवं इलाज हेतु कई प्रयास किये लेेकिन निजी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन के लिए 8 से 10 लाख रूपए का खर्चा बताया परन्तु पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बच्चे का इलाज कराने मे असमर्थ थे।
उसके पश्चात चिरंजीवी योजना के जिला समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने उन्हे चिरंजीवी योजना की जानकारी दी एवं योजना के तहत गजराज के इलाज के लिए निःशुल्क ऑपरेशन होना बताया। जयपुर के सरकारी चिकित्सालय जयपुरिया अस्पताल में गजराज का चिरंजीवी योजना के तहत कॉकलियर इम्पलान्ट कर ऑपरेशन किया गया। वर्तमान में गजराज सिंह स्वस्थ्य है एवं उसके पिता ने मुख्यमंत्री का सौहार्द्धपूर्ण आभार प्रकट किया हैं। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने जिले के समस्त चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों से अपील की हैं जिन्होंने अभी तक योजनान्तर्गत अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तो आज ही नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर या अपनी एसएसओ आईडी से घर बैठे ही पंजीकरण कराये ताकि आपात काल स्थिति में 10 लाख रूपए तक का निःशुल्क स्वास्थ बीमा कवर, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा एवं आने वाले दिनो में स्मार्ट फोन मिल सके।
0 टिप्पणियाँ