किशन करेरी जीएसएस फीडर क्षेत्र की 4 घण्टे बिजली रहेगी बन्द

डूंगला (ऋषभ जैन)। क्षेत्र के 33/11 केवी किशनकरेरी जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी किशनकरेरी, बड़वाई, सुरेडा, निंबोदरड़ा फीडर की विद्युत सप्लाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक बंद रहेगी। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता भगवतीलाल गांछा ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ