गंगरार, (भगवान लाल बिलवाल)। मिड डे मिल सामग्री की सप्लाई को लेकर आये दिन कम वजन होने की शिकायते सामने आ रही हैं। वही कम सामग्री को लेकर कई बार ठेकाकर्मी सहित स्टाफ सदस्यों में भी मतभेद सामने आता रहा हैं। लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं होना व्यवस्था पर सांवलिया निशान लगाता हैं। गंगरार उपखण्ड क्षेत्र के सुवाणिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहर की सप्लाई करने आये ठेकेदार के कार्मिकों द्वारा कम वजन के सप्लाई करने की आशंका को लेकर विद्यालय स्टाफ सदस्यों द्वारा सप्लाई किये जा रहे पोषाहार की वजन करवाया गया तो 50 किग्रा के कट्टो में 45 किलोग्राम वजन ही निकला। जिस पर वाद विवाद हुआ। वही प्रभारी द्वारा प्राप्त पोषाहार की रसीद देने की बात कही। इस पर ठेकेदार के कार्मिक बिना रसीद दिये ही पोषाहार सामग्री विद्यालय में छोड़ कर चले गये। एसी स्थिति में प्रभारी के सामने समस्या आ खड़ी हुई। बिना रसीद के पोषाहार की स्टॉक एन्ट्री नहीं की जा सकती। वही दूसरी और उसके पोषाहार सामग्री में 10 कट्टे की अतिरिक्त सामग्री विद्यालय में रखी हुई हैं। जानकारी में आया कि ठेकेदार के कार्मिको द्वारा पूर्व में भी कई बार कम सामग्री सप्लाई करने के मामले पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यालय में सप्लाई होने वाली पोषाहार सामग्री का तोल करवा कर लेने के निर्देश दिये गये थे। पोषाहार सप्लाई ठेकेदार द्वारा की जा रही सप्लाई जांच का विषय बनी हुई हैं। जब से ही प्रभारियों द्वारा सप्लाई की जा रही पोषाहार सामग्री का तोल करवाया जाने लगा। तब से ही प्रत्येक कट्टे में 5 से 6 किलोग्राम तक सामग्री कम निकल रही हैं। सजगता के चलते प्राप्त पोषाहार सामग्री की ही रसीद ली दी जा रही हैं लेकिन जहां पर तोल नहीं किया जा रहा हैं। वहां 50 किलोग्राम के अनुसार ही सप्लाई दशाई जा रही हैं जो कि जांच का विषय हैं।
मिड डे मिल प्रभारी जगदीश जायसवाल ने बताया कि सप्लाई कर्ता ठेकेदार के कार्मिक पोषाहार सामग्री लेकर विद्यालय में आये थे। जिनका तोल करवाने पर प्रत्येक कट्टे में 50 किग्रा से कम था। पूर्व में 50 किग्रा से कम के कट्टे सप्लाई किये गये थे। जिन्हे जॉच करने के उपरान्त प्राप्त पोषाहार की रसीद दी गई थी। इस बार भी कट्टो में कम वनज की आशंका पर तोल करवा सामान उतरवाया गया। लेकिन ठेकाकर्मी द्वारा गेहू व चावल के 5- 5 कट्टे उतार दिये गये व रसीद भी नहीं दी गई। पूर्व में भी प्राप्त कट्टो में वजन कम था।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश व्यास ने बताया कि पोषाहार सप्लाई को लेकर ठेकसकर्मी की अनियमितताऐं सामने आ रही हैं। अनियमितता पर जांच करवा कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ