500 से अधिक आयुर्वेद दवाई के लड्डू बना गौवंश को खिलाये


चित्तौड़गढ़। गौवंश में फैल रही लम्पी वायरस बीमारी से निजात के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल शिवाजी प्रखंड संयोजक लोकेश सोनी के नेतृत्व में राणा सांगा मार्केट में आयुर्वेद दवाई युक्त लड्डू बनाए गए तथा शनिवार को चित्तौड़ शहर में 500 से अधिक गौ वंश को लड्डू खिलाये गए।
इसी दौरान नगर उपाध्यक्ष लोकेश साहू अभिषेक सोनी, विनय मारू, महेंद्र जोशी, गोपाल गोस्वामी, दिनेश सोनी, राजकुमार सोनी, गोविंद सोनी, भरत सोनी, सूरज प्रजापत, सोनू सुथार, रोहिताश बेनीवाल, अंकित कुमावत, मनीष सेन, अभी सेन आदि बजरंगी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ