कपासन। राजस्थान अधिनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने गुरुवार को वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन शुरु किया। प्रथम चरण में सभी विभागों में कार्यरत सभी सूचना सहायक ओर सहायक प्रोग्रामर ने अपने अपने कार्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़कर व काली पट्टी बांधकर कार्य कर विरोध दर्ज कराया। विभाग द्वारा मांगे नही माने जाने पर आगे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर आंदोलन तेज किया जायेगा। इसी के साथ चूरू मुख्यालय पर पद स्थापित तेजपाल पुनिया, सूचना सहायक़ के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष कपासन रतन लाल कुम्हार, जिला यूनियन सचिव अभिषेक पोखरना , आशीष मीणा, गजेंद्र कुमार, महेन्द्र कुमार आदि सूचना सहायक व सहायक प्रोगामर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ