निंबाहेड़ा। जमाअतुल मुस्लिमीन सोसायटी के जिला सरपरस्त और पार्षद सलीम चाचा के औकाफ़ सदर बनने पर जमाअतुल मुस्लिमीन सोसायटी के संस्थापक रियाज खान के नेतृत्व में जमाअतुल मुस्लिमीन सोसाइटी निंबाहेड़ा कपासन और राशमी के पदाधिकारियों ने सलीम चाचा की दस्तारबंदी व गुलपोशी कर इस्तक़बाल किया और मुबारकबाद दी। इस दौरान संस्था के सचिव पार्षद मुफीद खान, जिला सचिव आबिद हुसैन कपासन अध्यक्ष बरकत शाह राशमी नगर अध्यक्ष अशफ़ाक मेल सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ