राज्यमंत्री जाड़ावत पहुंचे चालकनेची माताजी, पैनोरमा का किया निरीक्षण

जयपुर। अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत रवाना हुए बाड़मेर जिले के चौहटन के चालकना गांव में प्रसिद्ध शक्तिपीठ चालकनेची माता जन्मस्थान  के पैनोरमा का निरक्षण करेंगे जिसका मुख्यमंत्री शीघ्र लोकार्पण करेंगे। अपने 2 दिवसीय दौरे के अंर्तगत राज्यमंत्री अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत बाड़मेर के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद बाड़मेर के चालकना में चालकनेची माता के पैनोरमा का निरीक्षण करेगे क्योंकि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैनोरमा का लोकार्पण करेंगे जिसके लिए राज्यमंत्री स्थानीय अधिकारियों व प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत जिला बाड़मेर के चौहटन के चालकना में चालकनेची माता के पैनोरमा जो की तनोट माता का जन्मस्थान है। वहा आज लोकार्पण पूर्व निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गुरुवार को पुनः चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होकर रात्रि को चित्तौड़गढ़ पहुंचकर प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई पर शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ