निम्बाहेड़ा के राजीव नगर में इंदिरा रसोई का शुभारंभ आज


निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में कल इंदिरा रसोई का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा। सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना ने सरकार से नगर के लिये दो और इंदिरा रसोई स्वीकृत करवाई हैं इसके अन्तर्गत नगर के राजीव नगर (कच्ची बस्ती क्षेत्र) में कल रविवार से इंदिरा रसोई शुरू होने जा रही है।नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल दोपहर 12 बजे इंदिरा रसोई का वर्चुअल शुभारंभ करेंगें।सरकार द्वारा कोई भूखा ना सोए संकल्प के तहत इंदिरा रसोई में निर्धन व्यक्तियों को मात्र 8 रुपये में स्वादिष्ट भोजन की थाली परोसी जाएगी। टेबल कुर्सी पर बैठाकर भोजन करवाने की व्यवस्था भी की गई है एवं पीने के पानी के लिए आरओ के शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है। अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार ज़िन्दल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा राजस्थान में चल रही 368 इंदिरा रसोई को बढ़ाकर 1000 किया जा रहा है।प्रथम चरण में राजीव नगर में रसोई प्रारंभ की जा रही है द्वितीय चरण में जिला चिकित्सालय में शुरू की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ