बेटे के लिए लड़की देखने गई माँ ने प्रेमी से रचाई शादी, बेटे ने लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़। कपासन क्षेत्र में बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां खुद ही दुल्हन बन गई। ऐसा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तीन बच्चों की मां अपने से 10 साल छोटे युवक से प्यार कर बैठी और पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से नाता जोड़कर उसके साथ चली गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करजाली निवासी अनिल राव ने 23 अगस्त को अपनी मांग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने जब अनिल की मां विमला को ढूंढा तो वह अपने प्रेमी के साथ मिली। हालांकि पुलिस ने उसकी काउंसलिंग करवाई लेकिन वह प्रेमी के संग ही जाने पर अड़ गई।
जानकारी के अनुसार विमला अपने बड़े बेटे अनिल की शादी के लिए लड़की देखने झाड़ौल गांव गई थी। इसी दौरान लड़की के भाई नारायण से उसकी आंखे चार हो गई और दोनों में प्रेम का ज्वार उमड़ पड़ा और दोनों ने फोन पर बात करना शुरु किया और 17 अगस्त को साथ जीने मरने की कसम खाई और साथ चले गए। विमला ने बताया कि वह उदयपुर दो-तीन दिन रूकने के बाद गुजरात चले गये। इसी बीच युवती के पति और पुलिस ने विमला की खोजबीन की और उसे गुजरात मेें ढूंढ निकाला। विमला का पति गोविन्द उन्हें पुलिस की सहायता से थाने लेकर आया और दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग करवाई लेकिन युवती घर जाने के लिए टस से मस नहीं हुई और आखिर अपने प्रेमी का ही हाथ थामे रखा और उसी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। जिस पर पुलिस ने जरूरी कार्यवाही के साथ रवाना कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ