खेत पर सांप के डसने से पिता-पुत्री की मौत

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं क्षेत्र में सर्पदंश से एक पिता-पुत्री की मौत का मामला
सामने आया है। सर्पदंश के बाद
उन्हें चिकित्सालय लाया गया जहां
गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर
किया। जहां उपचार के दौरान पुत्री
और उसके बाद पिता की भी मौत
हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार
डोराई निवासी शंकरलाल धाकड़
(40) अपनी 7 वर्षीय पुत्री खुशी
को लेकर खेत पर गये थे और वह
अपनी बेटी को खेत की मेड़ पर
बिठा कर घास काटने में लग गये।
थोड़ी ही देर बाद खुशी चिल्लाई कि
उसे किसी जहरीले जीव ने काट
लिया है तो शंकरलाल उसकी ओर
दौड़े तो खाट के पास बैठे सांप ने
उन्हें भी डस लिया। दोनों की सांप
डसने के बाद हालात बिगड़ने लगी
तो जैसे तैसे शंकर लाल अपनी पुत्री
को लेकर घर पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी। शंकरलाल के भाई शिवलाल सहित परिवार के लोग तत्काल उन्हें चिकित्सालय लेकर पहुंचे। हालात गंभीर होने पर देर रात बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय
रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान खुशी ने दम तोड़ दिया और 10 मिनट बाद ही शंकर लाल की भी मौत हो गई। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और पिता- पुत्री का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ