पम्पसेट एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, सुराणा निर्विरोध अध्यक्ष



चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ पम्प सेट एसोशिएशन की आवश्यक बैठक वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सोमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी दो वर्ष के लिए 50 व्यापारियों ने अध्यक्ष पद के लिए अनिल सुराणा, उपाध्यक्ष मुकेश जेथलिया, मंत्री अजय बनवार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पोरवाल का निर्विरोध चुनाव किया। सभा में कोषाध्यक्ष ललित सुराणा ने पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंत्री ओमप्रकाश पोरवाल, मुकेश जेथलिया ने आभार व्यक्त किया।
वर्तमान में गायों में व्यापत लम्पी वायरस बीमारी को ध्यान में रखते हुए चित्तौड़गढ़ शहर की गौशाला में लापसी के साथ आयुर्वेदिक दवाई खिलाई जाएगी। सभी ने गौमाता की रक्षा के लिए शपथ ली। बैठक में ईश्वरदयाल सुहालका, कृष्णगोपाल डाड, गोपाल धाकड़, कुलदीप भड़कत्या, गोपाल पोरवाल, विकास भड़कत्या, मोहित सरूपरिया, संजय चेचाणी, शशि कुमार निगम, राकेश जेथलिया, राजेन्द्र सामरिया, राकेश सामरिया, आशीष सोमानी, संजय पोरवाल, युसुफ भाई, दिनेश बाहेती, तुषार सुराणा, रामनारायण नाराणीवाल, शानु सुराणा, सुनील पुरी, राजीव भड़कत्या आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ