चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी पार्षदो द्वारा मुख्यमंत्री के नाम नगर परिषद आयुक्त को नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर के नेतृत्व में ज्ञापन देकर चित्तौड़गढ़ शहर में गायों के लिए खोले गए कोरन्टाईन सेंटर
में लंपी वायरस बीमारी से संबंधित दवा व टीकाकरण की व्यवस्था जल्द से जल्द करने की मांग एवं नगर परिषद क्षैत्र में साफ सफाई, लाइट, सड़क निर्माण एवं मरम्मत कराने की मांग की।
पार्षद अनिल ईनाणी ने बताया कि लंपी वायरस जैसी बीमारी पूरे राजस्थान में बहुत विकराल तरीके से फैल रही है। हमारे भारत देश में सनातन धर्म की पूजनीय एवं देश की गौरव गौमाता इस बीमारी से निरंतर संक्रमित होकर उपचार के अभाव में प्रतिदिन दिन हजारों की संख्या में संक्रमित होकर दम तोड़ रही हैं। लंपी वायरस सड़क पर घूमने वाली आवारा गायों में ज्यादा फैल रहा है। चित्तौड़गढ़ शहर में गायों के लिए जो कोरन्टाईन सेंटर खोले गए है उनमें बीमारी से संबंधित दवा व टीकाकरण की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाई जावे ताकि गायो का त्वरित एवं प्रभावी उपचार हो सके। इसके साथ ही कोरन्टाईन सेंटर पर गायों के चारा पानी व देखरेख की उचित व्यवस्था की जाये। भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद् क्षेत्र में वार्डवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत एवं नयी सड़कों का निर्माण शीघ्र करवाना आवश्यक है। बरसात एवं पानी की लाईने डालने के कारण शहर की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शीघ्र मरम्मत एवं नई सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाये। वार्डों में नई रोड़ लाईटों की आवश्यकता है। बार-बार कहने पर भी अभी तक वार्डों में नयी लाईटें नहीं लग पायी है। आवश्यकतानुसार नई लाईटें लगवायी जावे। अधिकांश पोल पर लाईटें बन्द है शिकायत करने पर भी लाईटें ठीक नहीं हो पा रही है। शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जमादार से कहने पर बताया जाता है कि सफाई कर्मचारियों की कमी है। जगह -जगह नालियां टूटी हुई है। ज्ञापन के दौरान सुरेश झंवर, अनिल ईनाणी, शिव शर्मा, मुन्ना गुर्जर, बालकिशन भोई, पूरण राणा, कमलेश आमेरिया, मनोज सुखवाल, शांतिलाल जाट, नीरज सुखवाल, मनोज मेनारिया, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ