नाता विवाह के विवाद में हत्या के मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। नाता विवाह के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में महिला के पिता की मौत के मामले में कपासन थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने गांव अरनिया बांध में बुधवार को जटिया समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उक्त घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को कपासन थाना क्षेत्र के अरनिया बांध गांव में नाता विवाह के विवाद में महिला के परिवार व उसके पति के पूर्व सुसराल वालो के बीच हुए झगड़े में महिला के पिता की मौत के मामले में कपासन थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक छोगालाल के पुत्र अरनिया निवासी जगदीश जटिया ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी ने सामाजिक रिती रिवाज से नाथू जटिया निवासी माली खेडा के साथ हम भाईयों व पिताजी के बिना बताये नाता विवाह कर उसके पास चली गई थी। लक्ष्मी ने जिस नाथू जटिया के साथ नाता विवाह किया, उसकी पहले से ही कांस्या कला निवासी सीमा पुत्री भैरुलाल के साथ शादी हो चुकी थी। नाथू जटिया द्वारा पुनः विवाह कर लेने की वजह से सीमा के पिता भैरुलाल नाराज चल रहे थे। जिससे भैरू लाल व उसके परिवार वाले छोगालाल के परिवार से रंजिश रखे हुए थे। बुधवार को अरनिया गांव मे जटिया समाज का एक सामाजिक प्रोग्राम था। जिसमें भैरुलाल पुत्र कालू जटिया , रामेश्वर पुत्र कालू जटिया व उसके परिवार के 4-5 सदस्य भी आये हुए थे। छोगालाल उसके दोनों पुत्रों के साथ घर के बाहर ही खडा था कि अचानक मोटरसाईकिल पर भैरुलाल पिता कालू जटिया , रामेश्वर पिता कालू जटिया निवासी कास्या कला, रामेश्वर पिता कालू व कालू का मामा एवं मदन हाथो में सरिया पाईप लेकर आये तथा आते ही इनके उपर हमला कर दिया। भैरुलाल द्वारा छोगालाल के सीने मे सरिये से मारने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। 
थाना कपासन पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा जांच की गई।
 घटना की गंभीरता के मद्देनजर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर व एएसपी अर्जुन सिंह शेखावत व डीएसपी कपासन श्रीमती गीता चैधरी के सुपरविजन में  थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पु.नि. व पुलिस जाप्ता ने कार्यवाही करते हुये मृतक छोगालाल पिता हजारी जटिया की हत्या करने में शामिल तीन मुख्य अभियुक्तो कास्या खुर्द थाना कपासन निवासी 45 वर्षीय रामेश्वर पुत्र कालु जटिया, 40 वर्षीय भैरूलाल पुत्र कालु जटिया व रकमपुरा थाना भादसौडा निवासी 55 वर्षीय सोहनलाल पुत्र मगनीराम जटिया को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ कर अंग्रीम अनुसंधान किया जा रहा हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
 गजेन्द्रसिंह पु.नि., सीताराम उ.नि., विक्रमसिंह एएसआई, भवानीसिंह एएसआई, नंन्दलाल एएसआई, तेजमल हैडकानि., उगमाराम हैडकानि., चांदमल हैडकानिं., कानिं. सुनिल कुमार, जितेन्द्र, दिनेष, सुरेश व सोनाराम आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ